Papa Meri Jaan song is from Animal Movie showing love of Son towards his Father. This song is sung by Sonu Nigam and beautifully filmed between Ranbir Kapoor and Anil Kapoor.
Song Details : Papa Meri Jaan song is from Animal
Singer : Sonu Nigam
Album : Animal 2023
Lyricist : Raj Shekhar
Music : Harshavardhan Rameshwar
Director : Sandeep Reddy Vanga
Cast : Ranbir Kapoor, Anil Kapoor, Rashmika Mandanna
Papa Meri Jaan song lyrics in Hindi
अम्बर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई खुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहां रखा
कोई नहीं है वहां
पापा मेरी जां हर दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा मेरी जां मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
ना इससे बड़ी मेरी कोई ख़ुशी
मुझे देखो जो हंस कर तुम
तुमको कुछ भी होने ना दूंगा
ये लिख लो दिल पर तुम
हथेली की लकीरों को
मैं मोड़ दूँ तेरे लिए
पापा मेरी जां हर दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा मेरी जां मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
Papa Meri Jaan song lyrics in English
अम्बर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई खुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहां रखा
कोई नहीं है वहां
पापा मेरी जां हर दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा मेरी जां मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
ना इससे बड़ी मेरी कोई ख़ुशी
मुझे देखो जो हंस कर तुम
तुमको कुछ भी होने ना दूंगा
ये लिख लो दिल पर तुम
हथेली की लकीरों को
मैं मोड़ दूँ तेरे लिए
पापा मेरी जां हर दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा मेरी जां मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
Papa Meri Jaan song lyrics from Animal
More For You :
Nee Vaadi song Lyrics (Animal)
Kali Kali Zulfon Ke phande Lyrics in hindi | काली काली जुल्फों के फंदे न डालो लिरिक्स इन हिंदी